About me

प्रिय दोस्तों !!!


Suggestforu में आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग को Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद । 🙏🙏🙏

मेरा नाम दीक्षा परमार है, मैं हिमाचल प्रदेश से हूँ लेकिन Currently राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रहती हूँ । मैंने Computer Application में Graduation किया है और Computer Science में ही ( M.sc. cs. ) Master Degree की है And Currently मैं एक Freelance Web Developer होने के साथ According to my knowledge एक Social Advisor हूं । Education में Computer Background होने की वजह से Computer Technology World में Update रहना मेरे Area of Interest का एक Part है, इसके अलावा अपने आप को Healthy, Positive और Fit रखना भी मेरी Priorities में से एक है ।

ब्लॉग का उद्देश्य :- मेरा ऐसा विचार है कि चाहे इस दुनिया में कोई कितना भी बुद्धिमान हो पर जरूरी नहीं कि उसे हर क्षेत्र की जानकारी हो, लेकिन हाँ उसे किसी न किसी क्षेत्र या Field की जानकारी जरुर होगी, इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपको किसी भी क्षेत्र का ज्ञान है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास जरूर करना चाहिये। बस यही इस Blog को लिखने का मुख्य उद्देश्य है । वर्तमान समय में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है, जहाँ से आप किसी भी Field से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन समस्या ये है कि  हमारे देश में हिंदी भाषा ही ज्यादा बोली या पढ़ी जाती है उसके बावजूद भी हिंदी Content बहुत कम देखने को मिलता है जिससे बहुत से लोग उस जानकारी से वंचित रह जाते हैं । इस ब्लॉग के माध्यम से मेरी यही कोशिश रहेगी कि जितनी भी मेरे पास जानकारी है वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आ सके और अगर मेरी दी हुई जानकारी से किसी का भी अगर थोड़ा सा भी फायदा होता है तो मेरे इस ब्लॉग को लिखने का Purpose सफल हो जायेगा । फ़िलहाल मैं इस ब्लॉग में मेरी रूचि से संबधित कुछ टॉपिक्स जैसे Health Care, Tech Tips, What & How To, Positive Thoughts और Interesting Facts से जुड़ी हुई जानकारी Share करूंगी लेकिन अगर आपको इनके अलावा किसी और विषय या Field से संबधित जानकारी चाहिये हो तो आप मुझे Direct suggestforu@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते हैं या Contact Form में अपना सवाल लिख कर Submit कर सकते हैं, इसके अलावा आप Comment भी कर सकते हैं । मुझे ख़ुशी होगी और मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आपकी मांगी हुई जानकारी को जल्दी से जल्दी एक दम सटीक और सरल भाषा में उपलब्ध करा सकूं ।


About this Blog :- Hi i'm Deeksha, founder of suggestforu blog. This is one of the best and finest Blog for free information of Health Care, Tech Tips, What & How To, Positive Thoughts, Interesting Facts and Much More in Hindi Language that affect our daily lives. So stay tuned in this blog for further updates.


Note :- मेरे ब्लॉग को पढ़ने और विजिट करने वाले मेरे सभी पाठकों और दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि इस ब्लॉग में दी हुई सभी जानकारी आप सभी के लिए मेरी एक राय है, जो कि मेरी नॉलेज के अनुसार मैंने प्रस्तुत की है, उसका प्रयोग कैसे करना है ये आपके विवेक पर निर्भर करता है, तो जुड़े रहिये आपके अपने ब्लॉग suggestforu.com के साथ और सीखते रहिये बहुत कुछ अपनी मातृ भाषा हिंदी में धन्यवाद !!! ( The contents of this blog are for educational purposes and are not intended to offer personal or medical advice )